पशुओं के ईलाज के लिए नि:शुल्क सुविधा

महिदपुर। नि:शुल्क पशु चिकित्सा योजना के अंर्तगत क्षेत्र की महिदपुर तहसील के पशु चिकित्सालय तथा झारड़ा तहसील पशु चिकित्सालय के लिये दो नि:शुल्क पशु चिकित्सा वाहनों की सुविधा प्राप्त हुई।
क्षेत्र के ग्रामों में पशुओं के गंभीर बिमार हो जानें पर उन्हे अपने बिमार पशुओं अथवा पशुओं को उनके बच्चे के जन्म के समय बच्चा पलटनें बच्चे के फंस जानें दुर्घटना में घायल हो जानें आदि कई प्रकार कि विकट समस्याओं के कारण उन्हे ग्रामों से पशु चिकित्सालय तक लानें में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था साथ ही देर हो जानें पर पशुओं की जान जानें का भय भी बना रहता था जिससे इस समय काफी महंगे पशु होनें से उनकी मृत्यु हो जानें पर पशु पालको को काफी नुक्सान उठाना पड़ता था क्षेत्र में पशु वाहनों की काफी कमी महसूस ग्रामीणजनों द्वारा की जा रही थी।
जनपद पंचायत महिदपुर से दोनों पशु चिकित्सालयों के लिये गुरुवार को दोनों नि:शुल्क पशु चिकित्सा वाहनों को रवाना किया गया। वाहनों के लिये विभाग द्वारा हैल्पलाईन भी जारी की गई है जिससे कि फोन लगानें पर पशु चिकित्सक सहित आधुनिक सुविधायुक्त वाहन स्थान पर पहुॅच जावेगा।