नौतपा जैसा तप रहा मप्र पारा 44 डिग्री के पार
खजुराहो, नौगांव-दमोह में टेम्प्रेचर सबसे हाई, दो दिन और रहेगा ऐसा ही मौसम
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश में नौतपा जैसी गर्मी पड़ रही है। जून में पहली बार खजुराहो, नौगांव और दमोह में टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश के 95% शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। आमतौर पर इस समय प्री-मानसून की एक्टिविटी होती है। बारिश और आंधी का दौर रहता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन यानी 13 और 14 जून को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज गर्मी पड़ सकती है। कुछ शहरों में बूंदाबांदी का अनुमान भी है। अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की वजह से मध्यप्रदेश का मौसम भी बदल गया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि चक्रवात ने नमी समेट ली है। इस कारण ज्यादातर शहरों में आसमान साफ है, जिससे सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं। गर्मी का असर बढ़ा है।