बोको हरम पर नाइजीरिया ने की एयर स्ट्राइक्स की, 100 आतंकी ढेर, कई भागते नजर आए
अबुजा. नाइजीरिया की एयरफोर्स ने हाल ही में आतंकी संगठन बोको हरम के ठिकाने पर कई एयर स्ट्राइक की. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. एयरफोर्स ने ही इसका लाइव फुटेज भी जारी किया है.
बोको हरम ईस्ट अफ्रीका का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है. इस क्षेत्र के कई देशों में इस संगठन की मजबूत पकड़ है. यह टेरर आउटफिट ड्रग्स स्मगलिंग और किडनैपिंग से वसूली जैसे गैरकानूनी काम भी करता है.
9 से 11 जून के बीच की कई एयर स्ट्राइक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोको हरम के आतंकियों की लोकेशन एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट से मिली थी. दरअसल, यह सभी आतंकी बोको हरम की एक यूनिट छ्व्रस् के थे. एयरफोर्स ने इस ऑपरेशन के लिए करीब एक हफ्ते तैयारी की और फिर वोजा इलाके में इसे अंजाम दिया. ये वो इलाका है जिसे इस आतंकी संगठन का गढ़ माना जाता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरफोर्स ने 9 से 11 जून के बीच कई एयर स्ट्राइक कीं. यह मंदारा क्षेत्र का पहाड़ी इलाका है और यहां ग्राउंड ऑपरेशन करना मुश्किल होता है, क्योंकि आतंकियों की लोकेशन पहाड़ी इलाकों में होती है और ग्राउंड फोर्सेज जब नीचे आती हैं तो उन्हें पहाडिय़ों से की जा रही फायरिंग का सामना करना पड़ता है.