हाईराइज बिल्डिंग की छठी मंजिल से बैंक मैनेजर की पत्नी ने लगाई छलांग, मौत
उज्जैन। रात 11:00 बजे के लगभग इंदौर रोड स्थित हाई राइज बिल्डिंग की छठवी मंजिल से बैंक मैनेजर की पत्नी ने छलांग लगा दी। घटनाक्रम में मौके पर उनकी मौत हो गई थी। जानकारी मिलने पर नीलगंगा थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची थी।
इंदौर रोड फोरलेन पर नीलगंगा थाना अंतर्गत 12 मंजिला हाई राइज बिल्डिंग बनी हुई है। जहां कुछ माह पहले किराए से यूको बैंक में मैनेजर मोहित राजपूत अपनी पत्नी शिल्पा राजपूत के साथ रखने आए थे। उन्होंने हाई राइज बिल्डिंग के बी ब्लॉक में फ्लैट नंबर 604 किराए से लिया था। बीती रात 11 बजे के लगभग बैंक मैनेजर की पत्नी शिल्पा राजपूत ने अपने फ्लैट के गैलरी से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही उनकी मौके पर मौत हो गई थी। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को मामले की जानकारी लगी तो अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। टी आई तरुण कुरील और एएसआई महेंद्र मकाश्रे ने शिल्पा की बॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। मामले की जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डॉ प्रीति गायकवाड और सीएसपी सचिन परते मौके पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा गया था कि मैं परिवार को संतुष्ट नहीं कर पाई। मुझे माफ कर देना। देर तक पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी पति के बयान दर्ज नहीं हो पाएगी। बुधवार सुबह अमरीका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे फिलहाल मामला पारिवारिक समस्या का होना सामने आ रहा है। जानकारी सामने की उक्त फ्लैट बीडी मार्केट में रहने वाले एक व्यवसाई का है जिसे 6 माह पहले बैंक मैनेजर ने किराए पर लिया था।