विधानसभा में ग्राम करौली में कामधेनु गौशाला का भूमि पूजन
मनावर बालीपुर धाम महाराज 1008 श्री योगेश महाराज जी और कैलाश भारती जी और मनावर विधायक डॉ ,मनावर तहसीलदार दिनेश सोनरतिया जी के हाथों भूमि पूजन संपन्न ।
मनावर। विधानसभा के मनावर विधानसभा के ग्राम करौली में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ,ग्राम के गौ भक्त जगदीश पाटीदार, लोकेश साद और अन्य ग्रामीणों के अथक प्रयास और मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के द्वारा मनावर ,धार में इस गौशाला को स्वीकृत करवाने के लिए अनेक धरना प्रदर्शन किए, जिसमें मनावर के साथ-साथ जिले के सभी गौ भक्तों के साथ कांग्रेसी जनों ने भाग लिया था और सरकार द्वारा इस गौशाला की स्वीकृति के लिए म जो बार-बार रुकावट पैदा कर रही थी उसके मध्य नजर रखते हुए विधायक ने बार-बार धरने दिए, इसी धरने का परिणाम यह रहा कि करौली ग्राम में लगभग 36:30 लाख की गौशाला की मंजूरी मिली और इस कामधेनु गौशाला को मंजूरी मिली,,इस गौशाला की मंजूरी मिलने के बाद कल ग्राम करौली इस कामधेनु गौशाला का भूमि पूजन बालीपुर धाम आश्रम के श्री 1008 योगेश महाराज जी ,श्री कैलाश भारती जी संत एवं मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा जी और तहसीलदार दिनेश सोनरतिया द्वारा किया गया ।इस भूमि पूजन में गौ माता की पूजा के साथ-साथ विधि विधान से जमीन का पूजन किया गया।यह गौशाला निमाड़ क्षेत्र के सबसे समृद्ध क्षेत्र में बन रही है यह गौशाला भारतवर्ष की सबसे बड़ी गौशाला बनेगी,,क्योंकि यह उस क्षेत्र में बन रही है जहा पर किसान समृद्ध के साथ साथ गौभक्त भी है यहां चारों और नर्मदा मैया की कृपा से फसलें होती है यहां पर गोशाला, गौ माताओं के लिए कभी भी चारे की कमी नहीं आएगी।
यहां गौशाला बनने से अनगिनत गायों के साथ-साथ में गोबर खाद वर्मी कंपोस्ट जिससे और भी कहीं रोजगार प्राप्त होंगे इस गौशाला से पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा आमदनी होने की उम्मीद है इसीलिए डॉक्टर हीरालाल अलावा विधायक ने इस गौशाला की स्वीकृति के लिए धरने दिए उनको पता है कि यह गौशाला भारत की सबसे श्रेष्ठ गौशाला बनेगी ।इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी ,विधायक प्रतिनिधि लोकेश पाटीदार ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पाटीदार , उमरबान ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जाखड़,महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुमन महेंद्र गहलोत, पार्षद श्री लक्ष्मी जाट, मंशाराम जाट , ओम सोलंकी ,मुकेश श्रीधर ,संदीप अग्रवाल,गोविंद बरफा,राजू मांडवी,निर्मल पाटीदार,राजेंद्र काटन,हितेश पाटीदार, जर्मन पंजाबी, डा नवीन गायवक,केदार पाटीदार ,राकेश जाट,सूरज जाट सलीम पार्षद, अयाज एवं अनगिनत कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम वासी में गौशाला के अध्यक्ष रामलाल साद , उपाध्यक्ष जगदीश पाटीदार के साथ-साथ पूरे ग्राम के गौ भक्त के साथ-साथ में आसपास के सभी गांव के गौ भक्त मौजूद रहे।इस भूमि पूजन के अवसर पर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सबसे बड़ी सेवा गौ सेवा है आज गौ माता से क्षेत्र में चारों विकास होता है आज उन्होंने इस गौशाला के लिए अपनी ओर से की हर संभव मदद की घोषणा करी।
क्षेत्र में धर्म के नाम पर सभी समाज जनों का साथ देने का वादा किया है
इस अवसर पर ग्राम करौली के मावजी बाबा जो की तुलसी से बनी माला बनाते है और जो भी इनसे माला लेते है तो मावजी बाबा निशुल्क वह माला देते है लेकिन माला धारक मावजी बाबा के पास रखा गौ माता का दान पात्र में अपनी स्वेच्छा से जो दान पात्र में राशि डालते थे,, उन सभी राशि को इकट्ठा करके कल कामधेनु गौशाला को तकरीबन 92 हजार रुपए की राशि मावजी बाबा ने गौशाला अध्यक्ष रामलाल साद जी को भेट करी।।
गांव के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पाटीदार ने इस गौशाला की सभी को बधाई दी,,किसान नेता मंसाराम जाट जी ने इस क्षेत्र के किसानों से अपील करी है कि वह इस गोशाला में अधिक से अधिक अपना सहयोग प्रदान करें ,ओम सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि ऐसा जनसेवक विधायक मिलना मुश्किल है जो राजनीति से हटकर सभी धर्म सभी लोगों के साथ में काम करने के का जुनून है इस दौरान दानदाताओं ने अपनी और से भी राशि इस कामधेनु गौशाला को दी गई।
इस कार्यक्रम का संचालन नारायण जोहरी और जगदीश पाटीदार करोली ने किया,,और आभार सालिगराम पाटीदार ने माना,,
अवसर पर ग्राम करौली के रामेश्वर पाटीदार राधेश्याम पाटीदार मुकेश श्रीधर पाटीदार , अरुण गर्ग दिलीप सिंगार रितेश सेन श्याम प्रजापत नरेंद्र पाटीदार जोधपुर ओम प्रकाश पाटीदार हुकुम पाटीदार अजंदिकोट, सुनील इसके,मोहन बुंदेला,नगुर,सेमल्दा,पेलखड़, अछोड़ा, सततलाई,बड़गांव खेड़ी सिरसाला जोटपुर वायल के गौभक्त मौजूद रहे,इसने प्रमुख दिनेश पटेल,भागीरथ पाटीदार महेश पाटीदार राजाराम पाटीदार ,शुकदेव पाटीदार, ग्राम के सभी गौ भक्त मौजूद रहे सभी गौ भक्तों को गौ माता की भोजन प्रसादी का भी लाभ मिला।
रिपोर्ट कोशिक पंडित