अहमदाबाद. गुजरात में बिपरजॉय साइक्लोन की आफत के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कच्छ में शाम पांच बजकर पांच मिनट प भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि बीते दो दिनों से जम्मू-कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक दो बार भूकंप आया.
गुजरात के कच्छ रीजन में भूकंप में भूकंप आया. भुज और कच्छ रीजन में दूसरे इलाकों में भूकंप आया. हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता बहुत धीमी थी. रिक्टर स्केल पर 3.3 की तीव्रता दर्ज की गई. मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जम्मू में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह भूकंप के कुल चार झटके महसूस किए गए. लगातार भूकंप आने से नागरिकों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.