जनहित में सकारात्मकता के साथ वार्डो के कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराया जाए, महापौर श्री मुकेश टटवाल
उज्जैन: जन अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न वार्डो के पार्षदों द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के साथा कराया जाना सुनिश्चित करें। बड़े निर्माण कार्यो को गति प्रदान करें। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। बुधवार को निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के साथ जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने प्रस्तावित, स्वीकृत एवं प्रचलित निर्माण कार्यो के सम्बंध में विस्तार से जानकारी चाही। आपने निर्देशित किया कि प्रचलित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधी में पूर्ण कराया जाए। जिन कार्यो के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई है उनमें बिना किसी विलम्ब के कार्य आदेश जारी कर कार्य आरंभ कराएं, जिनमें कार्य आदेश हो गए हैं और कार्य आरंभ नही हुए हैं उनमें सम्बंधित ठेकेदार से सम्पर्क कर कार्य आरंभ कराएं। महापौर श्री टटवाल ने कहा कि पार्षदों द्वारा प्रस्तावित कार्य क्षैत्रीय नागरिकों की आवश्यकता, मांग और अपेक्षा से सम्बंद्ध होते हैं इन कार्यो में विलम्ब ना करते हुए जनहित में सकारात्मकता के साथ वार्डो के कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराया जाए।
आपने कहा कि नगर स्तर के जो बड़े निर्माण कार्य कराए जाना हैं उन्हें एक सप्ताह में आरंभ कराए जाने की रूपरेखा तत्काल प्रस्तुत करंे ताकि हम अपने शहर और नागरिकों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। टाटा द्वारा डाली जारही सीवर लाईन पर चर्चा करते हुए महापौर श्री टटवल ने निर्देशित किया कि अब तक जिन क्षैत्रों में कार्य कराया गया है वहां सड़कों, नालियों इत्यादि का निरीक्षण कर सब कुछ व्यवस्थित करवाया जाए। किसी भी कार्य के प्रचलित रहने के दौरान नागरिकों की सुविधा और आवागमन का सुगमता का विशेष ख्याल रखा जाए। निगम के विभिन्न शापिंग काम्पलेक्सों की दुकानों के आवंटन की कार्यवाही को भी गति दी जाएं ताकि निगम की आय में वृद्धि के साथ ही शहर में व्यवसाय को भी बढ़ावा मिल सके। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया के सरलीकरण में यदि शासन स्तर पर किसी प्रकार की स्वीकृति अपेक्षित हो तो नियमानुसार प्रस्ताव प्रेषित करें। झोनल अधिकारीयों से आपने प्रचलित कार्यो की जानकारी चाही। बताया गया कि झोन 01 में स्वीकृत 30 कार्यो में से 07 शुरू हो गए, झोन 02 में 20 कार्यो में से 13 निविदा प्रक्रिया में, झोन 03 में 40 में से 03 में कार्य आदेश हो गए, झोन 04 में 17 में से 4 कार्य पूर्ण, 3 के कार्य आदेश हो गए, झोन 5 में 41 में से 8 कार्य प्रचलित 1 में कार्य आदेश हुआ, झोन 6 में 21 कार्यो में से 3 मे कार्य आदेश हो गए, 2 प्रचलित, 14 कार्य निविदा प्रक्रिया में है। महापौर श्री टटवाल ने सभी झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपके प्रयास और प्रक्रिया की गति को बढ़ाएं और यह सुनिश्चित करें कि समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो सकें। महापौर चौपाटी, गोपाल मंदिर, निगम भवन क्षैत्र, देवास रोड तरणताल, हरीफाटक वैदिक घड़ी, दशहरा मैदार स्टेडियम निर्माण, फाजलपुरा काम्पलेक्स, विभिन्न स्थलों पर संजीवनी क्लिनिंक, सड़क निर्माण कार्य, सिंधी कॉलोनी चौराहा से हरिफाटक ब्रिज तक सेंट्रल लाईटिंग, गुरूनानक मार्केट स्थित कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण, नक्षत्र गार्ड से पिंग्लेश्वर होते हुए उंडासा तक आरसीसी फोरलेन निर्माण कार्य इत्यादि को अपनी प्राथमिकता में रखें और प्रत्येक स्तर पर कार्य को गति प्रदान करें। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि महापौर जी की मंशा अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें निविदा लगाने, खोलने, स्वीकृति और कार्य आदेष् की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब ना करते हुए यह सुनिश्चित करें कि समस्त प्रस्तावित कार्य अविलम्ब आरंभ हो कर शीघ्र पूर्ण कराए जा सकें। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहें।