उन्हेल-नागदा मार्ग पर 2 कारों में आमने-सामने की भिड़ंत
उज्जैन। उन्हेल-नागदा मार्ग पर बुधवार शाम बेकाबू रफ्तार से दौड़ती कार ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावाह थी कि दोनों कारो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, सात घायल हुए हैं।
भैरवगढ़ थाना एएसआई राजेश पंचोली ने बताया कि शाम 5 बजे के लगभग चकरावादा टोल के पास 2 कारो के बीच जोरदार टक्कर होने की खबर सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एक कार में सवार परिवार को लेकर एम्बुलेंस तत्काल जिला अस्पताल रवाना हो गई थी। दूसरी कार में सवार घायल निजी वाहन से अस्पताल के लिये रवाना हो चुके थे। पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां सामने आया कि एक की मौत हो चुकी है, पांच घायल है। जानकारी प्राप्त करने पर मृतक का नाम लालचंद राठौर 65 वर्ष होना सामने आया। घायलों में कुंदन पिता लालचंद राठौर 35 वर्ष, नीलिमा पति कुंदन 30 वर्ष, निकता पिता लालचंद राठौर 28 वर्ष और आर्या पिता कुंदन राठौर 5 वर्ष निवासी अल्कापुरी रतलाम होना सामने आये। जिन्होने बताया कि पूरा परिवार कार क्रमांक एमपी 43 सी 9906 में सवार होकर महाकाल दर्शन करने आया था, जहां से वापस लौट रहा था। एएसआई पंचोली के अनुसार मामले में लालंचद की मौत होने पर मर्ग कायम किया गया है। बताया जा रहा है कि दूसरी कार एमपी 13 सीडी 5433 ग्रिाम ननौरा इंदौररोड पर रहने वाले मुन्नालाल पिता रामचंद्र के नाम होना सामने आई है। जो नागदा की ओर से उज्जैन आ रही थी। उसमें शारदा पति मुन्नालाल चौहान, सूरज पिता मुन्नालाल और उसकी पत्नी दीपिका चौहान सवार होना सामने आ रहे है। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।