रेलवे अधिकारी के मकान पर चोरों ने बोला धावा
उज्जैन। परिवार में हुई गमी में शामिल होने गये रेलवे अधिकारी का परिवार वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा पाया। चोरों ने घर की तलाशी लेकर आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिरूपतिधाम कालोनी में रहने वाले तोलाराम पिता लक्ष्मण पारोलिया 48 वर्ष रेलवे में लोको पायलेट थे, कुछ समय पहले ही उनका प्रमोशन हुआ और अधिकारी बनाये गये है। कुछ दिन पहले परिवार के गमी होने पर वह इंदौर गये थे, मकान सूना पड़ा था। बीती रात तोलराम पारोलिया वापस आये तो मकान का ताला टूटा था और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी खुली थी। घर में चोरी की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची, परिजनों ने बताया कि चोरों ने सोने का हार, 10 हजार रुपए नगद और कीमती सामान चोरी किया है। जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तिरूपतिधाम कालोनी में 9-10 जून की रात भी चोरों ने धावा बोला था और राजेश पिता पुरूषोत्तम जाधव के मकान का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, नगदी, गिफ्ट आयटम के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया था। राजेश का पैतृक गांव तराना के ग्राम तिलवाद में है। पुत्र की शादी के बाद दहेज का सामान घर में रख पूरा परिवार तिलावद गया था।