नानाखेड़ा पर मिला चेन स्नेचर का हमशक्ल युवक
उज्जैन। अलखधाम सांई मंदिर के पास हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश युवक का फुटेज सामने आने के बाद पुलिस तलाश में लगी थी, बदमाश का हमशक्ल पुलिस को मिल गया। जिसे पूछताछ के बाद छोड़ा गया है।
बंगाली कालोनी में रहने वाली गीता मंडल के गले से मंगलवार सुबह अलखधाम कालोनी में बने सांई मंदिर के पास गार्डन से फूल तोड़ते समय चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई थी। नीलगंगा पुलिस को गार्डन के पास वारदात कर भाग रहे बदमाश का फुटेज मिला था। जिसके आधार पर तलाश शुरू की गई थी। रात में नानाखेड़ा स्टेडियम के पास बदमाश की शक्ल से हूबहू मिलता युवक दिखाई दिया। शंका के आधार पर उसे पूछताछ के लिये थाने लाया गया। लेकिन हमशक्ल वारदात में शामिल होना सामने नहीं आया। बदमाश के जैसा दिखने वाला शाजापुर के ग्राम खाड़ी का रहने वाला था और परिचित के यहां आया था। पुलिस ने उसकी तस्दीक गीता मंडल से भी कराई, लेकिन उन्होने भी पहचान करने से इंकार कर दिया। वारदात के समय गीता मंडल ने बदमाश का सामने किया था, जिसके चलते आधी चेन ही लेकर भागने में बदमाश सफल हो पाया था। पुलिस ने हमशक्ल का नाम पाता नोट करने के बाद उसे छोड़ दिया है। अब असली बदमाश की तलाश की जा रही है।