मध्यप्रदेश में रातें भी गर्म- दो दिन और तेज गर्मी

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मानसून की एंट्री से पहले मध्यप्रदेश में दिन और रात दोनों ही तप रहे हैं। जून में खजुराहो में दिन का पारा 45 डिग्री के आंकड़े को छू चुका है, जबकि दतिया, दमोह टीकमगढ़, उमरिया, रीवा, नौगांव और ग्वालियर की रातें सबसे गर्म हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 15 जून की रात में भी टेम्प्रेचर के बढ़ने का अनुमान लगाया है। खासकर टीकमगढ़-उमरिया में तापमान ज्यादा रहेगा। धार, बालाघाट और रतलाम में लू जैसी स्थिति है। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में भी गर्म हवाएं चल रही हैं।
दिन-रात पड़ रही भीषण गर्मी से 17 जून के बाद ही थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि राजस्थान में मौसम बदलेगा। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। 15 और 16 जून को भी तेज गर्मी वाला मौसम रहेगा। हालांकि, तेज गर्मी के बीच प्रदेश के कई शहरों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रह सकते हैं। भोपाल में बुधवार शाम 7 बजे तेज बारिश हुई।

Author: Dainik Awantika