शिवराज के मंत्री बोले- सिंधिया का मैं चपरासी, वे मेरे आका इंदौर में आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन
ब्रह्मास्त्र इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यहाँ तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का समापन कर रहे हैं। इसी बीच उनके एक खास समर्थक शिवराज सरकार के एक मंत्री तथा पोहरी से विधायक सुरेश राठवाल ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वह सिंधिया के चपरासी हैं और सिंधिया उनके आका हैं। शिवपुरी में अपने समर्थकों और व्यापारियों से घिरे मंत्री जी ने यहां तक कहा कि कलेक्टर, एसपी हमारे और सरकार के नौकर हैं। जब व्यापारियों ने उनसे यह बात कही कि वह हमसे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे हम चोर हैं। हमें नोटिस थमा देते हैं ,तो उन्होंने कहा कि नोटिस फाड़ कर फेंक देना।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मालवा निमाड़ में तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया । देवास शाजापुर से शुरू हुई थी उनकी यह यात्रा। कल निमाड़ के रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा की समाधि पर भी वह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। इंदौर में आज यात्रा का समापन है, जिसकी भव्य तैयारियां की गई है। इसी बीच उनकी यात्रा भीड़भाड़ और लंबे काफिले के कारण लोगों को हुई परेशानी व कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर चर्चा का विषय भी रही।