जिपं विकास अधिकारी की पत्नी ने लगाई फांसी

उज्जैन। जिला पंचायत में सहायक विकास विस्तार अधिकारी की पत्नी ने गुरूवार दोपहर कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो पुत्र बुलाने पहुंचा था। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
महानंदानगर में रहने वाले जितेन्द्र कुशावाह जिला पंचायत में सहायक विकास विस्तार अधिकारी है। वह पूर्व में बॉडी बिल्डिंग मिस्टर इंडिया का खिताब भी हासिल कर चुके हैं। सुबह पत्नी शिल्पी 43 वर्ष से शुक्रवार को बेटे का जन्मदिन मनाने की बात पर उनकी कहासुनी हो गई थी। पत्नी अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर लिया। कहासुनी मामूली थी, जिसके चलते वह ड्युटी पर चले गये। दोपहर में एक बजे के लगभग पुत्र ऋषि मां के कमरे से बाहर नहीं आने पर बुलाने पहुंचा, दरवाजा अंदर से बंद था और नहीं खुलने पर उसने खिड़की से देखा। मां फंदे से लटकी हुई थी। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये। जितेन्द्र कुशवाह खबर मिलते ही घर लौटे। माधवनगर पुलिस मौके पर आ गई थी। दरवाजा तोड़कर शव उतारा गया और जिला अस्पताल लाएं। शिल्पी की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। जितेन्द्र कुशवाह का छोटा भाई वीनू कुशवाह पूर्व पार्षद है, वहीं बड़े भाई एसटीएफ में एसआई है। टीआई मनीष लोधा का कहना था कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं किये गये हैं। बयान और जांच के बाद ही पता चलेगा कि शिल्पी ने आखिरी ऐसा कदम क्यों उठाया।

You may have missed