बिपरजॉय तूफान: 500 से ज्यादा गिरे पेड़, अंधेरे में 950 गांव, कई घायल
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान रौद्र रूप धारण करता जा रहा है। सुबह से बहुत तेज बारिश हो रही है। उतनी ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण बिजली के तार और खंबे टूटकर नीचे गिर गए हैं। मोरबी जिले के मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गायब हो गई है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 9 गांवों में बिजली बहाल की जा रही है। बिपरजॉय गुजरात तट से देर रात ही टकरा चुका है। इसकी गति कम होने के कारण आगे की तरफ बढ़ने में वक्त ले रहा है। बिपरजॉय साइक्लोन का केंद्र 30 किलोमीटर उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था।
बिपरजॉय दोपहर बाद तक राजस्थान से टकरा सकता है। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा, यूपी में मौसम बदल सकता है। तेज हवाएं चल सकती हैं। तूफान के कारण 22 लोगों के घायल होने ही संभावना है। 2 की मौत की भी खबर है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है। 23 पशुओं की मौत हो गई है और 524 पेड़ गिरने की जानकारी सामने आई है। कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं। राहत बचाव कार्य की टीमें पूरे इलाके में फैली हुई हैं। जहां भी नुकसान हो रहा है या किसी भी तरह अनहोनी की जानकारी होती है टीमें तुरंत वहां जाकर बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
पीएम मोदी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर जायजा लिया। उन्होंने गिर वन में शेरों सहित जंगली जानवरों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। हवाओं के कारण लाइट बहुत सारे इलाकों में इफेक्ट हुई है। मांडवी शहर में पूरी तरह से बिजली काट दी गई। जखाऊ-मांडवी रोड के साथ-साथ मांडवी शहर में कई पेड़ भी उखड़े। चक्रवात अभी भी शक्तिशाली बना हुआ है।