रतलाम। देश में मोदी सरकार के नो वर्ष पूर्ण होने पर रतलाम में बीजेपी का एक बड़ा आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश शामिल हुए। आयोजन 8 लेन एक्सप्रेस वे पर आयोजित किया गया। यहां अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों और कार्यकर्ताओं के बीच सभी नेताओ ने पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल के सुशाशन में हुए जनहित कार्यो और विकास कार्यो की जानकारी दी।
कार्यकर्म में सांसद गुमान सिंह डामोर ने मंच से कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं को जमकर कोसा….
इस वर्ष पदेश में विधानसभा चुनाव है तो नेताओ की जुबानी जंग अब तेज होने लगी है। गुमान सिंह डामोर ने कहा कि कोंग्रेस पार्टी गिरगिट से तेज रंग बदलने वाला पार्टी है ये धोका देने वाली पार्टी है। यह रावण की पार्टी के लोग है। इनको घर मे मत घुसने देना। ये लोग रूप बदल कर भेष बदल कर आते है और मां बहनों का अपहरण करने वाले इन लोगो को दूर रखना।