सीवरेज कार्य में ठेकेदार की लापरवाही से एक युवक की जान पर बन आई ,खोदे गए गड्ढे से बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा

उज्जैन में टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य में ठेकेदार की लापरवाही से एक युवक की जान पर बन आई। देर रात युवक की बाइक सीवरेज के ढक्कन से ऐसी टकराई की युवक 20 फ़ीट तक घसीटता चला गया। वही उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। टाटा के सीवरेज काम में हुई लापरवाही के चलते पहले भी बाइक सवार की मौत हो चुकी है। इस बार भी एक युवक गंभीर घायल हो गया है है। टाटा के ठेकेदार द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर सीवरेज के चेंबर पर लगने वाले कवर को लेबल में करना भूल गए है। ऐसा एक जगह नहीं कई जगह पर दिखाई दे रहा है , जिसके कारण रोजाना हादसे का डर बना रहता है। ताजा मामला 14 जून की रात का है। यहाँ पर फ्रीगंज स्थित मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले भरत परिहार निवासी राजीव नगर देर रात करीब 2 बजे अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी उज्जैन आगर मार्ग चिमनगंज मंडी के सामने टाटा कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे के कारण उनकी मोटरसाइकिल संतुलन बिगड़ गया ,जिससे वह गंभीर घायल हो गए । घायल भरत परिहार को राहगीरों की मदद से उज्जैन के एसएस गुप्ता अस्पताल फ्रीगंज में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टाटा कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे से बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा होता हुआ दिखाई दे रहा है ।

You may have missed