मंदबुद्धि बालिका से छेड़छाड़ करते पकड़ाया ई-रिक्शा चालक

उज्जैन। बोलने और सुनने में असमर्थ 13 साल की बालिका का शुक्रवार दोपहर ई-रिक्शा चालक ने अपहरण कर लिया और सुनसान क्षेत्र में लेकर पहुंच गया। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ घंटे बाद बालिका को तलाश निकाला। ई-रिक्शा चालक की जमकर कुटाई की गई है।
महाकाल थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में रहने वाली 14 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका सुबह 11 बजे के लगभग क्षेत्र के मंदिर से वापस घर लौट रही थी। तभी बालिका को ई-रिक्शा चालक ने जबरदस्ती में बैठा लिया और भाग निकला। परिजनों को पता चला तो बालिका की तलाश शुरू की गई। महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बालिका के लापता होने का प्रसारण वायरलेस सेट पर कराया और एक टीम जयसिंहपुरा भेजी। बालिका के मामा भी ई-रिक्शा चालक है, उन्होने तत्काल बालिका का फोटो सोशल मीडिया पर अपने से जुड़े साथी चालको को भेजा। पता चला कि एक ई-रिक्शा चालक बालिका को लेकर रंजीत हनुमान मंदिर की ओर से होता हुआ लेकर जाता दिखाई दिया है। परिजनों ने उसकी रास्ते तलाश शुरू की और भैरवगढ़ क्षेत्र में बनी दरगाह तक पहुंच गये। जहां ईट भट्टे के पास सूनसान क्षेत्र में मासूम के साथ ई-रिक्शा चालक मिल गया। जिसकी परिजनों ने चप्पल, लात-ठूसों से जमकर पिटाई की। मामले की सूचना भैरवगढ़ थाना पुलिस को दी गई, डायल 100 मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक को पकड़ा गया। मामला महाकाल थाना क्षेत्र से जुड़ा होने पर बालिका और आरोपी को लाया गया। जहां आरोपी का नाम अखिलेश पिता सुरेश चौधरी 25 वर्ष निवासी ग्राम गौंसा होना सामने आया। बालिका बोल और सुन नहीं सकती थी, जिसकी भाषा को समझने के लिये एक्सपर्ट बुलाये गये। जिसमें सामने आया कि चालक गलत नियत से बालिका के साथ हरकत करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 363, 354 और पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed