पिस्टल के साथ गिरफ्त में आये बदमाश रिमांड पर

उज्जैन। भूखी माता मंदिर मार्ग से पिस्टल और चाकू के साथ गिरफ्त में आये तीन बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया है। बदमाशों के पास से बरामद पिस्टल 1 लाख कीमत की होना सामने आई है।
गौरतलब हो कि बुधवार-गुरूवार रात महाकाल थाना पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 0883 से भूखी माता मंदिर मार्ग ईंट भट्टे के पास पहुंचे लोकदीपसिंह उर्फ लक्खूअरोरा निवासी अर्पिता कालोनी, राहुल शर्मा निवासी विद्यापति और हितेश बावरे हाटकेश्वर कालोनी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख कीमत की छह राउंड पिस्टल, 2 कारतूस, स्प्रींगदार स्टील का चाकू और एक चाईना चाकू के साथ तीन मोबाइल और कार जब्त की थी। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय से पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि पिस्टल राहुल शर्मा सेंधवा से लेकर आया था, उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड होना सामने आये है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि तीनों बदमाशों से एसआई सालगराम चौहान, जयंत डामोर और प्रवेश जाटव की टीम पूछताछ कर रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने में तीनों एसआई के साथ आरक्षक देवराज, गोपाल सुरावत, विक्रमसिंह, विवेक परमार गौरव और सैनिक शोएब की भूमिका रही थी।

You may have missed