विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी व उसके दो भाइयों की लाठियों से की कुटाई

उज्जैन। घटना गांव असावता में अकोलिया रोड की बताई जा रही है। यहां बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी को 4 लोग ने मिलकर जमकर लाठियों से कुटाई की । मारपीट का कारण बिजली बंद होना बताया जा रहा है।यहाँ गांव में ही रहने वाली ग्रामीण की बिजली बंद हो गई थी जिसकी शिकायत पर दो दिन तक कर्मचारी वहां नहीं पंहुचा इस पर फोन पर दोनों के बिच कहासुनी हुई । फिर यहाँ आउटसोर्स कर्मचारी और उसके  दो भाई के साथी के  साथ ग्रामीण उपभोक्ता के घर पहुचा । यहाँ पहले तो उनके बिच काफी देर तक बहस हुई बिजली की समस्या का हल करने के बजाए उपभोक्ता के साथ गाली गलौज करने लगा इस पर नाराज ग्रामीण के बेटो ने घर से लठ नीकाले और चारो की कुटाई शुरू करदी । मारपीट में घायल इंदर परमार पत्रकार बताया जा रहा है।तीनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धारा में केस दर्ज किया है। जबकि सर में गंभीर चोट आई है।

मारपीट के वीडियो के आधार पर बड़ेगी धारा 

थाना बड़नगर क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई मारपीट का लाइव वीडियो शनिवार को सामने आया है । फरियादी ने अब यह वीडियो पुलिस को भी उपलब्ध करवाया है ।अब मारपीट के इस वीडियो के आधार पर धारा बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।

You may have missed