इंदौर के मंदिर में ड्रेस कोड : बरमूडा, मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट में आए तो बाहर से दर्शन
इंदौर। देश के कई मंदिरों में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू है। इस कड़ी में गुमाश्ता नगर स्थित तिरुपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान ने भी भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर और मंदिर के भीतर दो नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं।
इन पर लिखा गया है कि सभी महिला-पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आएं। छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहने लोगों को बाहर से ही दर्शन करने होंगे।
मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि कई दिनों से देखने में आ रहा था कि लोग अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आ रहे थे। देवस्थान की एक गरिमा है, जिसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।
क्षेत्र में हास्टल भी बड़ी संख्या में बन गए हैं। युवक-युवती मंदिर परिसर का उपयोग घूमने-फिरने के लिए करने लगे थे। इसके चलते अनुशासित पहनावे के निर्देश नोटिस बोर्ड पर लगाए हैं। ट्रस्टी पुरुषोत्तम पसारी और मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि लोग मंदिर परिसर में मर्यादा का पालन करें, इसलिए यह कदम उठाया गया है।