सिंधिया के कट्टर समर्थक ने नेता और भाजपा दोनों को ही छोड़ा, कई समर्थकों के साथ भाजपा से तोड़ा नाता
भोपाल। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक रवि यादव ने सिंधिया और भाजपा दोनों का ही दामन छोड़ दिया।
वे 27 वर्षों से सिंधिया परिवार से जुड़े हुए थे। स्व. माधवराव सिंधिया के जमाने से कट्टर समर्थक माने जाते हैं रवि यादव। वर्षों से सिंधिया परिवार का लालघाटी चौराहे पर रवि यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत करते आ रहे हैं।
सिंधिया के बीजेपी जाने के बाद रवि यादव ने भी छोड़ी थी कांग्रेस पार्टी।
सिंधिया के साथ वे भी हुए थे बीजेपी में शामिल हुए थे।
आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य से रवि यादव ने दिया इस्तीफा दिया। रवि यादव के बीजेपी और सिंधिया का साथ छोड़ना कहीं ना कहीं नाराजगी मानी जा रही है। यादव के साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा से नाता तोड़ लिया।
माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी से तवज्जो नहीं मिलने पर बीजेपी का दामन छोड़ दिया। रवि यादव के बीजेपी छोड़ने से आने वाले विधानसभा चुनाव में दो विधानसभा सीटों पर असर पड़ सकता है। हालांकि रवि यादव ने अभी यह घोषित नहीं किया है कि वह किस पार्टी में जाएंगे।