युवाओं को कैरियर गाइडेंस देने के लिए दैनिक अवंतिका का एक और महत्वपूर्ण कदम
उज्जैन। लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक अवंतिका युवाओं को महत्वपूर्ण गाइडेंस देने के लिए फ्री कैरियर गाइडेंस एजुकेशन फेयर 2023 का आयोजन करने जा रहा है। इस कैरियर गाइडेंस एजुकेशन फेयर में टॉप के कैरियर गाइडेंस और कैरियर काउंसलर का मार्गदर्शन मिलेगा। इसके लिए जाने-माने कैरियर गाइडेंस और कैरियर काउंसलर युवक-युवतियों को मार्गदर्शन देंगे। यह कैरियर गाइडेंस एजुकेशन फेयर 25 जून रविवार को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगा। फेयर में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
फ्री कैरियर गाइडेंस एजुकेशन फेयर 2023 का आयोजन 25 जून को
आयोजन स्थल प्रेमछाया, चामुंडा माता चौराहा बहादुरगंज उज्जैन में होगा। इस फेयर में शामिल होने वाले युवाओं को स्पेशल अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस फेयर की कई विशेषताएं हैं। जैसे कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित होगा, इंटरेस्ट एनालाइजेशन, वन टू वन कैरियर काउंसलिंग, एक्सपर्ट्स गाइडेंस द्वारा गाइडेंस, स्किल डवलपमेंट्स एक्टीविटीज, पर्सनलिटी ग्रूमिंग, गेम्स एंड फन, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन आदि आयोजन होंगे।
गौरतलब है कि आज के समय में युवाओं को सही गाइडेंस मिल जाए तो वे अपने कैरियर को बखूबी बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं।
गाइडेंस के साथ ही कई और धमाल आयोजन
दैनिक अवंतिका ने युवाओं को यह अवसर तो दिया ही है, परंतु इसके साथ ही साथ कई और तरह की भी धमाल होने वाली है। इसलिए, बस इंतजार कीजिए 25 जून 2023 का। जब दोपहर 3 बजे से यह फ्री कैरियर गाइडेंस एजुकेशन फेयर शुरू होगा। इस शहर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें जाने-माने टॉप के एक्सपर्ट्स गाइडेंस करेंगे।