भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार सजा, अच्छी ग्राहकी की हुई शुरुआत
उज्जैन। रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर में राखियों की दुकान सजकर तैयार हो गई है। बाजार में चहल-पहल काफी कम दिखाई दे रही थी, लेकिन शुक्रवार से ग्राहकी अच्छी शुरुआत हो गई है। राखी व्यवसाय रमेश मालवीय ने बताया कि दुकानों पर 1 से लेकर 250 रुपए मूल्य तक की राखियां बिकने को आई है, जिनमें जरदोशी, कुंदन, डोरी, नगवाली, रेशमवाली, डायमंड, मेटल, चांदी व कोलकाता की फेंसी राखियां शामिल है।
भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए राखी बाजार के साथ ही चूड़ी बाजार और कपड़ा दुकानदारों की ग्राहकी अच्छी है। नारियल के दाम भी ऊंचाई को छू रहे हैं। बाजार में नारियल 15 से 20 रुपये तक प्रति नग मिल रहा है। राखी पर्व की खरीदी का वातावरण बाजारों में शुरू हो गया है। बहनें अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद रही है। इस बार राखियों के दाम पहले की तुलना में 20 से 25 फीसदी महंगे हैं। बच्चे बाहुबली, बजरंगी भाईजान, बाल गणेश, हनुमान के साथ टेडी बियर राखियां ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सोने-चांदी के तारों तथा मोतियों की राखियां ज्वेलर्स की दुकान पर भी बिक रही है। चांदी की राखी का दाम 100 से लेकर 2000 रुपये तथा उससे ज्यादा दाम पर उपलब्ध है।