निवेश का झांसा देकर इंजीनियर से ठगे सवा लाख रुपये
इंदौर। साइबर अपराधियों ने नौ लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। ज्यादातर को कस्टमर केयरकर्मी और नौकरी का झांसा देकर ठगा है। एक इंजीनियर को क्रिप्टो करंसी में निवेश का झांसा देकर सवा लाख ऐंठ लिए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। लसूड़िया टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक, बिज्जूखेड़ी निवासी शिवम पुत्र मोहन सोनी आइटी कंपनी में इंजीनियर है। 9 जून को यूएस के नंबर से मैसेज आया था। पहले रेटिंग टास्क दिया और मुनाफा खाते में जमा करवाते रहे। बाद में टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा और क्रिप्टो करंसी में निवेश करने का झांसा देकर ई-वालेट में रुपये जमा करवाते रहे। शिवम को एक इंडेक्स भी बताया, जिसमें क्वाइन और निवेश की राशि दर्शा रहे थे। इसी तरह अमन मिश्र, भावना पाटीदार, सौरभ शुक्ल, भगवानदास जसवानी, राहुल पटवा, अरविंद गुर्जर, एससी भटनागर और आयुष तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है।