यात्रीगृह संचालिका द्वारा साधु से की गई मारपीट से भड़का संत समाज
उज्जैन। परमधाम आश्रम के साथ साधु के साथ शनिवार को यात्रीगृह चलाने वाली महिला उसके पुत्र व भांजे द्वारा की गई मारपीट से संत समाज भड़क गया है रविवार को संत समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। सीएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सामने आए वीडियो के आधार पर मामले में धारा बढ़ाने की बात कही है।
गौरतलब हो कि शनिवार सुबह परमधाम आश्रम के स्वामी बोधानंद महाराज पूजा पाठ के लिए फुल प्रसाद लेने जा रहे थे उसी दौरान आश्रम के सामने ही यात्रीगृह संचालित करने वाली ममता पति कोमल खराड़ी उसके पुत्र अंकित खराड़ी, ममता के बहन के बेटे गौरव ने स्वामी बोधानंद के साथ मारपीट शुरू कर दी और बंधक बनाने का प्रयास किया था। महाकाल पुलिस ने मामला सामने आने के बाद तीनों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आश्रम के स्वामी को घसीट कर ले जाते हुए तीनों दिखाई दिए थे। साधु के साथ मारपीट की घटना के विरोध में रविवार को संत समाज आश्रम पर एकत्र हो गया। महामंडलेश्वर मंदाकनी दीदी के साथ दर्जनभर साधु आश्रम पहुंचे थे। जहां क्षेत्रवासी भी जमा हो गए। आश्रम के बाहर साधुओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर सीएसपी ओपी मिश्रा व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और साधुओं को आश्वासन दिया है कि फुटेज के आधार पर धाराएं बढ़ाकर ममता खराड़ी, अंकित खराड़ी व गौरव को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।