तिरूपतिधाम कालोनी के रहवासियों ने पकड़ा संदिग्ध बदमाश
उज्जैन। शनिवार-रविवार रात 2 बजे के लगभग एक बदमाश कानीपुरा की कालोनी में पहुंचा और रहवासियों के घरों में घुसने का प्रयास करने लगा। कुछ रहवासी नींद से जाग गये। युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि कानीपुरा मार्ग पर बनी तिरूपतिधाम कालोनी में रात को एक बदमाश युवक पहुंचा था। उसने कुछ घरों के दरवाजों को खोलने का प्रयास किया। नहीं खुलने पर उसने खिडकी से अंदर झांकने की कोशिश की। उसी दौरान कुछ रहवासियों की नींद खुल गई। वह बाहर आये तो बदमाश दिखाई दिया, जिसे पकडने का प्रयास किया गया, बदमाश भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। वह नशे की हालत में था, पूछताछ करने पर वह कुछ बताने का तैयार नहीं था। बदमाश के चोर होने की आशंका पर चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां उसका नाम ओमप्रकाश पिता किशनलाल कुमाव 24 वर्ष होना सामने आया। जिससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हो कि तिरूपतिधाम कालोनी में पिछले कुछ महिनों से लगातार चोरियां हो रही है। पुलिस द्वारा किसी भी वारदात में चोरों का सुराग नहीं लगा पाने के चलते अब रहवासी काफी चौकन्ने रहने लगे हैं। जिसके चलते रात में संदिग्ध बदमाश को पकड़ा गया है।