इंदौर में आज सुखद दिन, कोरोना जीरो पर: नेता नगरी मेहरबानी कर दे तो आगे भी रखा जा सकता है नियंत्रण
ब्रह्मास्त्र इंदौर। आज बहुत ही सुकून देने वाला दिन है। जब इंदौर में पिछले 24 घंटे में में कोरोना का एक भी पॉज़िटिव केस नहीं मिला। यह हमारे प्रशासन की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। 30 लाख की आबादी वाले शहर में कोविड को इस प्रकार से क़ाबू करना आसान काम नहीं हो सकता। जब बड़े – बड़े शहरों में इस पर क़ाबू पाना असम्भव प्रतीत हो रहा हो। इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इंदौर में इस प्रकार विस्तृत टीकाकरण का अभियान चलाया गया था, उससे शहर की हर गली मोहल्ले, प्रत्येक समाज के हर वर्ग तक कैम्प लगा कर निचले स्तर तक के व्यक्ति तक इस अभियान को बखूबी जोड़ दिया गया था। इसी का का यह सुखद परिणाम सामने आ रहा है….और यह उम्मीद भी बँध रही है की तीसरी लहर का यहाँ शायद कोई ख़ास असर देखने को न मिले, परंतु यह उम्मीद भी तभी की जा सकती है जब आम जनता के साथ ही नेता नगरी भी इस कोरोना गाइडलाइन का पालन करे। कल ही हमने देखा है कि इंदौर में किस तरह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कोरोना गाइडलाइन के तमाम नियमों को ताक पर रख दिया गया। सत्ता पक्ष अपनी मनमानी करता रहा और प्रशासन चुपचाप देखने के लिए ही नहीं बल्कि मौन स्वीकृति देता नजर आया। हालाँकि जिस प्रकार की व्यवस्था ज़िला प्रशासन ने अभी की है, उसको देखकर लगता है कि, कोविड कितना भी भयावह हो, इस मर्तबा स्थिति नियंत्रण में रहेगी।