महिदपुर । महिदपुर । सोमवार को उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में चुनाव की तैयारियों का शंखनाद करने पहुंचे कमलनाथ ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमल पटेल की प्रशंसा भी की।
यहां पर सेक्टर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद आम सभा को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री महिदपुर में करीब ढाई घंटे रहे।विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। इसके चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को महिदपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया। कमलनाथ सोमवार सुबह लगभग 10:30 पर महिदपुर पहुंचे और आंजना समाज की धर्मशाला पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। इस दौरान उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमल पटेल और घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय मौजूद थे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की प्रभारी शोभा ओझा कमलनाथ के साथ थीं ।