कैलाश विजय वैर्गीय ने रतलाम में दौरा पर, तीतरी गांव में भाजपा के हितग्राही सम्मेलन में हुए शामिल

रतलाम। कैलाश विजय वैर्गीय ने रतलाम में दौरा किया और रतलाम के तीतरी गांव में भाजपा के हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप पाण्डे ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित कई भाजपा के नेता मंचासीन रहे।

हितग्राही सम्मेलन में कैलाश विजय वैर्गीय ने महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर सम्मान किया।

इसके अलावा कैलाश विजय वैर्गीय ने कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए।उन्होंने राहुल गांधी को राहुल बाबा बता कर संबोधित किया।कैलाश विजयवर्गी ने विधायक दिलीप मंकवना की जमकरतरफ की और कहा कि विधायक दिलीप मकवाना ने क्षेत्र में बड़ा विकास कार्य किया है। इसके अलावा विधायक दिलीप मंकवना की तारीफ की और बताया कि काजल की कोठरी में रहकर भी विधायक बेदाग है।

रिपोर्ट बंटी शर्मा

Author: Dainik Awantika