गुप्त नवरात्रि में हरसिद्धि में नहीं जल पा रही दीपमालाएं
– रिपेयरिंग का काम चल रहा, दर्शन के लिए भक्तों का तांता
– प्रतिदिन शृंगार, पूजा-पाठ व शाम को महाआरती की जाएगी
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि सोमवार से शुरू हो गई। प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में दर्शन के लिए पहले दिन से ही भक्त उमड़ने लगे। हालांकि इस नवरात्रि में मंदिर की दीपमालाएं नहीं जल पाएंगी। क्योंकि दीपमालाओं की रिपेरिंग का कार्य चल रहा है। इसके लिए राजस्थान से कारीगर उज्जैन आए हुए है। नवरात्रि के पहले दिन ही चामुंडा, गढ़कालिका आदि मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ने लगे। हालांकि इस नवरात्रि में बड़े आयोजन आदि नहीं होते। हरसिद्धि मंदिर के पुजारी रजत गिरि गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन देवी का शृंगार, धार्मिक पूजा-पाठ व शाम को ढोल-नगाड़ों से महाआरती आदि की जाएगी। भक्तों की ओर से जलने वाली दीपमालाएं इस बार रिपेरिंग की वजह से नहीं जल पाएंगी।