बुधवारिया आकर 5 घोड़ों के रथ में निकलेंगे श्री जगन्नाथ

उज्जैन। भगवान श्री जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को लेकर आज मंगलवार की सुबह 10 बजे भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर से एक विशेष वाहन में बैठकर बुधवारिया पहुंचेंगे। यहां पूजन के पश्चात 5 घोड़ों के विशाल रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने रथ यात्रा में निकलेंगे।
इस्कॉन मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया रथ यात्रा का एक बहुत ही अहम पहलू पांडू विजय होता है। इसमें भगवान जगन्नाथ अपने घर से निकलकर रथ में सवार होते हैं। भगवान प्रात: 10 बजे के करीब इस्कॉन मंदिर से एक वाहन में सवार होकर रथ में विराजने के लिए 10:30 से 11 बजे तक बुधवारिया पहुंचेंगे। यहां पूजन होगा इसके पश्चात दोपहर में 2 बजे रथयात्रा शुरू होगी जो पुराने शहर से होकर नए शहर फ्रीगंज का भ्रमण करेगी।

You may have missed