लव जिहाद : ब्लैकमेल कर नाबालिग को ले गया अजमेर, किया दुष्कर्म

 

इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक आदिल पर एससीएसटी एक्ट, पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
आरोपी किशोरी के भाई का दोस्त है। कुछ आपत्तिजनक फोटो के माध्यम से वह ब्लैकमेल कर किशोरी को अजमेर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने आठ जून को किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 17 जून को वह घर लौट आई और माता-पिता को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
18 जून को माता-पिता के साथ थाने पहुंची। पुलिस को उसने अपने बयान में बताया कि सामने रहने वाला आदिल उसके भाई का दोस्त है। एक दिन वह उसके घर आया और उसके कुछ फोटो ले लिए। फिर उसे ब्लैकमेल किया और अजमेर ले गया। वहां उससे दुष्कर्म किया। जब आरोपी को पता चला कि पुलिस में शिकायत की है तो वह फरार हो गया।

Author: Dainik Awantika