इंदौर में शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने की हनुमान चालीसा

 

इंदौर। गांधीनगर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को महिलाएं एकत्रित हो गई और दुकान के सामने धरने पर बैठ गई। दुकान के सामने महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। महिलाओं का कहना था कि महिला सिलाई केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान है, इसलिए इसे हटाया जाए।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की महिलाओं द्वारा गांधीनगर स्थित शराब दुकान पर धरना दिया गया। शराब दुकान के पास पूर्व में बनाए गए प्राथमिक विद्यालय में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। गांधीनगर शराब दुकान के पास की झुग्गी झोपड़ियों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को इस सेंटर में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाना है।

आबकारी विभाग के अधिकारी भी थे मौजूद

प्रदर्शन में बस्ती की महिलाएं भी शामिल हुई। महिलाओं का कहना था कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही यहां पर आंगनवाड़ी भी संचालित की जाती है। यहां लोग शराबखोरी करते हैं। प्रदर्शन के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी और गांधी नगर पुलिस मौके पर मौजूद रही। आबकारी विभाग के अधिकारियों को महिलाओं ने ज्ञापन भी सौंपा।