भाजपा नेता राजेंद्र फूलचंद वर्मा क्या आपके संस्कार -चोरी और झूठ बोलने के मिले है?
टोंक खुर्द । देवास जिले के कन्नौद तहसील के ग्राम बिजवाड़ में सिद्दिका फीलिंग स्टेशन पर एक ग्राहक जब पेट्रोल भरवाने गया तो पेट्रोलपंप के कर्मचारी ने एक्टिवा भरा तो टैंक 5.3 लीटर का और पेट्रोल भर दिया 5.44 का ग्राहक ने आपत्ति ली तो कर्मचारी भाजपा विधायक का रौब दिखाने लगा। पंप भाजपा नेता सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र फूलचंद वर्मा का बताया जा रहा है। इनका तो इतिहास ही जनता को लूटने का रहा है, पहले इंदौर में गैस की टंकी की कालाबाजारी करते थे अब पेट्रोल चोरी करते है। खेर भाजपा नेताओ का जनता को लूटना नई बात नही है किंतु जनता भी ये पूछना चाहती है राजेंद्र वर्मा जी से क्या आपको अपने पिता से यही संस्कार मिले है कि भोली भाली जनता को लूट कर अपना घर भरो। बार बार झूठ बोलो जनता को गुमराह करो…वाह भाजपा के दिव्य पुरुष आप अपनी धूर्तता जारी रखिए जनता आपको फिर सबक सिखाएगी।