इंदौर जिले के मलेण्डी में हुए बाघ के हमले के बाद वन मंत्री विजय शाह इंदौर पहुंचे
इंदौर। जिले के मलेण्डी में हुए बाघ के हमले के बाद आज वन मंत्री विजय शाह इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने आपातकाल बैठक लेते हुए महू में 65 वर्षीय व्यक्ति पर हुए बाघ के हमले को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। वही पिछले 1 महीने से महू के कैंट एरिया और आर्मी वार कॉलेज में जानवरों की मूवमेंट को लेकर वन मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली, वही इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे।
दरअसल, इंदौर जिले के महु के समीप मलेंडी गांव में हुए बाघ के हमले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद अब वन विभाग इस मामले को और भी ज्यादा गंभीरता से ले रहा है, पिछले एक माह से क्षेत्र में दिख रही बाघ की एक्टिविटी के बाद आज वन वन मंत्री विजय शाह ने अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें बाघ को पकड़ने को लेकर की गई तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई, इस दौरान मीडिया से जानकारी साझा करते हुए वन मंत्री ने बताया कि बाघ को कैप्चर करने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो बाघ को पिंजरे में कैद करने या ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने पर काम कर रही है, साथ ही वन मंत्री ने कहा कि विभाग के द्वारा लगातार बाघ को कैप्चर करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी उसे पकड़कर दोबारा जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।