थाने की महज कुछ दूरी पर भाजपा नेता के घर हुई चोरी 2 तोला सोना, दो बाइक और 30 हजार नगद ले उड़े चोर
बुरहानपुर । शिकारपुरा थाने की महज कुछ दूरी पर भाजपा नेता के घर हुई चोरी सांसद के करीबी और सांसद प्रतिनिधि किशोर शाह के घर रात के समय हुई चोरी।
घर में रखा 2 तोला सोना, दो बाइक और 30 हजार नगद ले उड़े चोर। सुबह जब परिजन उठे तो घर का सामान दिखा बिखरा कुल मिलाकर 4 लाख से अधिक की चोरी।सांसद प्रतिनिधि किशोर शाह ने शिकारपुरा थाने में की शिकायत Sp राहुल कुमार बोले जल्द गिरफ्तार होंगे चोर।
रिपोर्ट धनराज पाटील