भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारों लोगों की उपस्थिति में हुजूर विधानसभा के जैन नगर लालघाटी से ‘महा-जनसंपर्क’ अभियान का शुभारंभ जैन मंदिर में दर्शन उपरांत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय हुज़ूर विधानसभा से विधायक श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ नागरिकों से भेंट कर भाजपा सरकार की 9 साल की जनहितैषी योजनाओं के पत्रक वितरित किए गए।
भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है।