भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश, बिपरजॉय के चलते ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
दैनिक अवन्तिका भोपाल
राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले हवा भी चली। वहीं, बिपरजॉय तूफान के चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में 24 घंटे के भीतर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। राजस्थान से सटे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी मौसम बिगड़ा रहेगा। वहीं इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने के मुताबिक अगले 4 घंटे में श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में भारी बारिश हो सकती है, जबकि गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, सागर, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और मंडला में हल्की तेज बारिश होने का अनुमान है।