झाड़ियों में छुपे थे छात्रों से अड़ीबाजी करने वाले बदमाश

उज्जैन। दिन में नर्सिंग छात्रों से अड़ीबाज कर मारपीट करने वाले पांच बदमाश रात में झाड़ियो में छुपकर एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे। तलाश में लगी पुलिस खबर मिलते ही बदमाशों को पकड़ने पहुंच गई। बदमाशों के पास से हथियार बरामद किये गये है।
नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि सोमवार शाम को सुभाषनगर स्थित सरस्वती नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले चार छात्र राहुल पिता पीरूसिंह, गोविंद पिता भैरूसिंह, कमल पिता श्याम और जितेन्द्र पिता उमराव जिला अस्पताल से विष्णुपुरा होते हुए सिंधी कालोनी अपने रूम पर आ रहे थे। विष्णुपुरा में पांच बदमाशों ने चारों को रोका और शराब पीने के पैसे मांगने लगे। छात्रों के इंकार करने पर बदमाशों ने मारपीट की थी। 2 छात्र घायल हो गये थे, जिन्होने मामले की शिकायत थाने आकर की थी। पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में लगी थी। रात 12 बजे खबर मिली कि सावराखेड़ी ब्रिज के पास झाड़ियों में कुछ बदमाश छुपे है, जिनके पास हथियार है। पुलिस बदमाशों के पकड़ने पहुंची, पुलिस को देख बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। तीन बदमाश चेतन पिता नरेंद्र निर्मल, यश पिता रमेश हरदेनिया, रवि उर्फ बटला पिता कैलाश वाडिया निवासी विष्णुपुरा होना सामने आये। दो काना उर्फ संजू पिता सुरेश डोडियार निवासी विवेकानंद कॉलोनी और विशाल पिता किशोर खलाटे शिप्रा विहार कॉलोनी नागझिरी के रहने वाले है। पांचों बदमाश वहीं होना सामने आये, जिन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे राजस्थान झालावाड़ के छात्रों से अड़ीबाजी की थी। बदमाशों से झाड़ियों में छुपे होने और उसके पास हथियार बरामद होने पर पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि यंत्र महल मार्ग पर बने बैंक आॅफ इंडिया का एटीएम लूटने वाले थे। बदमाशों के मकसद का खुलासा होने पर उनके खिलाफ धारा 402, 399 और आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed