ट्रेन में सवार महिला पुरुष यात्रीयों में जमकर हुई मारपीट
क्या महिलाएं और क्या पुरुष दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसों की हुई बरसात
रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा हो गया जब इंदौर से चलकर आने वाली ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही बोगी में सवार यात्री एक दूसरे पर टूट पड़े। क्या महिलाएं और क्या पुरुष दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात करने लगे। महिलाएं एक दूसरे की चोटियों से झूम पड़ीं तो चांटे मार रही थीं तो पुरुष लात-घूंसे बरसा रहे थे जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
भीड़ में हो रही गुत्थम गुत्था…..जीआरपी के जवान को सुलझाने में छूटा पसीना
जीआरपी के जवान बोगी में चढ़े लेकिन भीड़ में हो रही गुत्थम गुत्था को सुलझाने में उनका भी पसीना छूट गया। ट्रेन में ही सवार किसी यात्री ने WWE के रिंग की तरह बोगी में हो रही मारपीट की घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।