टोंकखुर्द में हुई युवा कांग्रेस की बूथ लेवल मीटिंग
टोंकखुर्द। युवा कांग्रेस के टोंकखुर्द,चौबाराधीरा एंव भौरांसा तीनो ब्लॉको की सयुक्त मीटिंग रखी गई जिसमे युवा कांग्रेस के तीनो ब्लॉक के बूथ कमेटी सदस्य,तीनो ब्लॉको के मंडलम अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी एवम बी.एल.ए, सभी की संयुक्त रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा, जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला भेरूलाल अटारिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कप्तान यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, पोपसिंह जनपद अध्यक्ष टोंकखुर्द, जितेंद्रसिंह गौड़ जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस उपस्थित थे। विधायक सज्जन वर्मा, प्रभारी धर्मेंद्र चौहान और मनीष चौधरी ने अपने उद्बोधन में विशेष रूप से नारी सम्मान योजना, एक बूथ 5 युथ और आने वाले दिनों में किस तरह से बीजेपी के द्वारा किए जा रहे घोटालो को जनता के सामने लाने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। इस अवसर पर चंदर अमलावतीया,गोपाल कृष्ण व्यास, राजेश धाकड़, दिनेश यादव, यशवंत सिंह राजपूत, दामोदर नेताजी, रुस्तम पटेल, बसंत सिंह राजपूत,बालकृष्ण पटेल, बाबूलाल कड़ोदिया, हाकिम मंसूरी, सुमेर सिंह यादव, आरिफ पटेल,रवि गोर सहित तीनों ब्लॉक के वरिष्ठ नेतागण एवं युवा साथी उपस्थित थे।