विद्यालयों में योग शिक्षा अनिवार्य – सी एम शिवराज
जबलपुर। गैरीसन ग्राउंड, जबलपुर में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज का संबोधन… रामचंद्र मिशन ने जनअभियान परिषद के साथ मिलकर दाजी के नेतृत्व में 40 हजार 136 गाँव में योग की ट्रेनिंग दी है, उनका धन्यवाद।आज जबलपुर योगमय है, देश योगमय है और अपने प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा विश्व योगमय हो गया है, भारत आज पूरी दुनिया में छाया हुआ है। प्रधानमंत्री जी स्वयं आज अमेरिका में योग का नेतृत्व कर रहे है हम प्रधानमंत्री जी को ह्रदय से धन्यवाद करते हैं। भारत की विधा जो विश्व के कल्याण के लिए है उसको दुनिया के जन-जन के मन में पहुँचाया तो श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने पहुँचाया। भारत का आज नहीं हजारों वर्षों पहले से सन्देश है अयं निज: परो वेति गणना लघुचेतसाम्, उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुंबकम्। ये मेरा और तेरा है ये सोच छोटे दिल वालों की होती है लेकिन जो विशाल ह्रदय के होते है वो तो कहते है पूरा विश्व ही मेरा परिवार है।
भारत ने कहा है कि प्राणियों में सद्भावना हो, बुराईयों का अंत हो, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, ये भारत का मूलमंत्र है। विश्व के कल्याण के लिए हमारे ऋषियों ने कहा सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, लेकिन कल्याण की पहली शर्त है पहला सुख निरोगी काया, यदि निरोग रहना है तो योग से बड़ा साधन दुनिया में कोई नहीं है।