अपनी पत्नी को पिस्टल लेकर मारने गया पति गोली नही चली तो खुद को किया पुलिस के सामने सरेंडर

इन्दौर । के मालवीय नगर में रहने वाला 48 वर्षीय पंकज बढ़ाने अपने साथ एक भरी हुई पिस्टल लेकर विजय नगर थाने पहुंचा, जहाँ उसने थाना प्रभारी के सामने पिस्टल रखकर बोला कि वह उसकी पत्नी को मारना चाहता है, जिसके बाद रविंद्र गुर्जर ने तुरंत पंकज से वह पिस्टल ली और उसके अंदर दो जिंदा कारतूस को निकाला जब पंकज से थाना प्रभारी ने बात की तो उसने बताया कि लंबे समय से पंकज और उसकी पत्नी का विवाद चल रहा था और आए दिन उसकी पत्नी माता-पिता से विवाद कर रही थी, लगातार घर में हो रहे विवाद के कारण वह परेशान हो गया था और उसने कुछ दिनों पहले ही यह पिस्टल और दो गोलियां खरीदी थी, लेकिन जब वह अपनी पत्नी पर हमला कर रहा तो गोली पिस्टल में अटक गई, जहां पर टीआई ने पंकज और उसकी पत्नी की काउंसलिंग की और दोनों को अभी समझाइश दी, वही इस मामले में पुलिस ने पंकज पर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Author: Dainik Awantika