इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदी ने इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटा खुद का गला, मौत

ब्रह्मास्त्र इंदौर। सेंट्रल जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे उसने इलेक्ट्रिक कटर से खुद का गला काट लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एमजी रोड थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कैदी अनिल सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद था और आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। अनिल आजाद नगर का रहने वाला है।

Author: Dainik Awantika