शिप्रा नदी में केमिकल फेंकने की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई,

उज्जैन ।  घट्टिया तहसील के कागदी कराड़िया की ओर से निकली शिप्रा नदी में जहरीला केमिकल मिलाया जा रहा था, जिससे चलते आसपास के मवेशियों क्षति  पहुंची थी,, वह मवेशियों की चमड़ी निकल रही थी। ओर बीमारी की चपेट में आ रहे थे, वही फसल पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा था, सूचना मिलने के बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद, हल्का पटवारी राहुल पाटीदार, आस पास की ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव व ग्रामीण पहुँचे, नदी किनारे पहुंचे जहां निरीक्षण के साथ – पास बने गोदामों की जांच की, जहां तफ्तीश की तो पाया की गोदाम से नदी तक करीब 8 से 12 इंच के पाइप की पाइप लाइन डली मिली, वहीं अलग से लगभग 200 से 250 फीट फीट पाईप  मिला, जिसके द्वारा नदी में केमिकल छोड़ा जा रहा है। उक्त घटनाक्रम को लेकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंचनामा बनाते हुए उक्त गोदाम को सील करने की भी कार्रवाई की। वही केमिकल युक्त पानी व पाइप में मिले अवशेष को जांच के लिए पहुंचाया।

You may have missed