अब 49 किलोमीटर का 6 लेन बनेगा उज्जैन – इंदौर रोड : सिंहस्थ के मद्देनजर तैयारी, अभी फोर लेन पर बढ़ रहा यातायात का दवाब
उज्जैन। बढ़ते यातायात के मद्देनजर उज्जैन से इंदौर का सिक्स लेन रोड बनेगा। उज्जैन – इंदौर के बीच मेट्रो तथा प्रतिदिन आवाजाही वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ने के अलावा आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर सिक्स लेन रोड बनाया जाएगा। इसके अलावा भोपाल-देवास फोर लेन को वैैसे तो आठ लेन में परिवर्तित किए जाने पर विचार चल रहा था, मगर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम इन दोनों फोर लेन को सिक्स लेन में ही परिवर्तित करने जा रहा है। इंदौर से उज्जैन के 49 किलोमीटर के फोर लेन के साथ ही भोपाल-देवास के 141 किलोमीटर के फोर लेन को सिक्स लेन में परिवर्तित करने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे व डीपीआर के लिए ऑनलाइन टेंडर बुलवाए गए हैं। कुल 190 किलोमीटर लम्बाई की इन दोनों सड़कों को सिक्स लेन में परिवर्तित किए जाने का प्रस्ताव शामिल है। महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर-उज्जैन फोर लेन पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ गया है। . शनिवार और रविवार को तो वाहनों की काफी आवाजाही रहती है, जिसके चलते पहले आठ लेन करने की घोषणा हुई थी, मगर अब सिक्स लेन ही बनाया जा रहा है। इसके पीछे एक बडा कारण भूमि अधिग्रहण कानून की जटिल प्रक्रिया भी है। यह भी उल्लेखनीय है कि इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने का भी प्रस्ताव विचाराधीन है, जिसको लेकर पिछले दिनों प्रजेंटेशन भी हुआ था। मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भी सड़क का कम से कम सिक्स लेन चौड़ा होना जरूरी है। इसी तरह देवास-भोपाल के बीच भी यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इंदौर से देवास तक तो बायपास सहित चौड़ी सड़क मौजूद है ही , वहीं बायपास की सर्विस रोड को भी निगम फोरलेन में परिवर्तित कर रहा है।