कोलकाता के 2 श्रद्धालु ओमकारेश्वर से कावड़ लेकर पैदल महाकाल मंदिर पहुंचे
उज्जैन ।भले ही सावन माह की शुरूआत नहीं हुई है। परंतु भक्त कावड़ लेकर महाकाल ज्योतिर्लिंग पहुंचना शुरू हो चुके हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को महाकाल मंदिर में देखने को मिला। यहां कोलकाता के श्रद्धालु ट्रेन से ओकारेश्वर पहुंचे ।
160 किलोमीटर की पैदल यात्रा 9 दिन में की पूरी…
इसके बाद कावड़ लेकर करीब 160 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर महाकाल मंदिर पहुंचे। यह दूरी पैदल 9 दिनों में पूरी की गई है । वैसे इस यात्रा में कुल 12 दिन लगे हैं। यहां महाकाल ज्योतिर्लिंग में जल अर्पित किया गया। पैदल यात्रा के कारण श्रद्धालुओं के पैरों में छाले साफ दिखाई दे रहे है।