आठ कोच के साथ चलेगी इंदौर से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन
उद्घाटन के दिन इंदौर से भोपाल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी, उज्जैन में रुक सकती है प्रतिदिन
इंदौर। वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से इंदौर के लिए वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। शुरुआत में यह ट्रेन आठ कोच के साथ चलेगी। उद्घाटन के दिन भोपाल से रवाना वंदेभारत ट्रेन का इंदौर से भोपाल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर में वदेभारत ट्रेन को लेकर पहले ही तैयारी पूरी कर ली गई थी। इस ट्रेन का रखरखाव इंदौर में होना है, इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है। ट्रेन के रखरखाव के लिए इंदौर स्टेशन के पास छह नंबर पिटलाइन को तैयार किया गया है। यहां बिजली की लाइन डाल दी गई है। हालांकि अभी तक ट्रेन के समय को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उद्घाटन वाले दिन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा। ऐसे में संभावना है कि सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत भी किया जाए। नियमित संचालन के दौरान उज्जैन में ही ठहराव हो।