मप्र की चुनावी सभा में अब बजरंगबली की भी एंट्री, मुख्यमंत्री बोले-बजरंगबली का मुक्का बांधिए और भाजपा को जिताने का संकल्प लीजिए
बालाघाट। गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा कि बजरंगबली का मुक्का बांधिए और भाजपा को जिताने का संकल्प लीजिए। मप्र में भाजपा की सरकार बनाएंगे और केंद्र में भाजपा का सांसद जिताएंगे। इसके बाद उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया और अंत में हर हर महादेव के साथ भाषण खत्म किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की चुनावी सभा में भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तरह बजरंगबली की एंट्री हो गई है।
सीएम ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के समय पिद्दी देश भी डराते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद अब पाकिस्तान की तो घिग्गी बंध गई हमारा उसका मुकाबला ही नहीं रहा। पहले चीन कितनी आंखें दिखाता था लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में चीन के सैनिकों ने भारत की सीमा में प्रवेश किया तो चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़ के चीन में फेंक दिया।