सुलभ परिवहन सेवा के लिए किया सम्मान।
जगोटी। जगोटी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने की सत्रह साल से परिवहन सेवा दे रहे जय बाबा अमरनाथ परिवहन सेवा के संचालक प्रहलाद बंबीवाल का जगोटी चोक बाजार में ग्रामीणों ने सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के सदस्य कैलाश ढुंडाले ने कहा कि वर्तमान समय में सेवाभाव से किया गया कार्य अन्य लोगों को प्रेरणा देता है।
उल्लेखनीय है कि सत्रह वर्ष पूर्व जगोटी क्षेत्र के लोगों को जिला व तहसील मुख्यालय पर पहुंचने हेतु एक भी यात्री बस उपलब्ध नहीं थी तब खराब सड़कों के कारण लोगों को अक्सर पदयात्रा हेतु विवश होना पड़ता था, ग्रामीणों की मांग व लंबे संघर्ष के बाद तत्कालीन विधायक डा कल्पना परूलेकर ने स्थानीय व्यक्ति को बस का परमिट दिलाते हुए परिवहन सेवा का शुभारंभ अपने करकमलों से किया था। उक्त जानकारी ओमप्रकाश कुमावत ने दी।